नई दिल्ली: सात चरणों के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की आज आखिरी तारीख है। मतदान संपन्न होने के बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने देश में एक बार फिर से एनडीए के गठबंधन की सरकार बनाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा।
विपक्ष को बताया पोलिटिकल टूरिस्ट
विपक्षी दलों के द्वारा पीएम मोदी के ध्यान की लगातार आलोचना किए जाने के सलाव पर जेपी नड्डा ने कहा कि ‘उन्हें इस सब चीजों की कल्पना ही नहीं है। ये लोग पोलिटिकल टूरिस्ट हैं। जब चुनाव आता है तो ये लोग जनेऊ पहन लेते हैं, लेकिन इन्हें ये भी नहीं पता है कि जनेऊ किधर से पहनते हैं। गोत्र किसी और से पूछना पड़ता है। ऐसे लोग ध्यान लगाने के बारे में क्या बात करेंगे। सनातन पर टिप्पणी होती है तो ये इनके परिवार के लोग चुप रहते हैं। ये लोग इस बात को क्या जानेंगे।’
साउथ में टूटेंगे रिकॉर्ड
वहीं साउथ इंडिया के राज्यों के बारे में भी जेपी नड्डा ने अपनी राय रखी। तेलंगाना का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ‘इस बार हम तेलंगाना में डबल डिजिट टच करने वाले हैं।’ वहीं तमिलनाडु को लेकर उन्होंने कहा कि ‘हमारा वोट शेयर बहुत बढ़ेगा और हम सीटें जीतेंगे। लोगों ने डीएमके और कांग्रेस को देख लिया है। यहां के लोग मोदी जी के नेतृत्व में कुछ नया देखना चाहते हैं। साउथ इंडिया में एक बहुत बड़ी शुरुआत होगी। केरल से भी हमारे एमपी आएंगे।’
मुख्य धारा में शामिल हुआ कश्मीर
वहीं जम्मू-कश्मीर में हुई रिकॉर्ड वोटिंग को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि ‘धारा 370 का उपयोग दो परिवारों ने बहुत अच्छे तरीके से किया। जम्मू-कश्मीर की जनता को उन्होंने होल्ड में ले लिया था, जिससे जनता लाचार महसूस कर रही थी। धारा 370 हटने के बाद कश्मीर आज मुख्य धारा में शामिल हो गया है। कश्मीरियों को अब समझ आ गया है कि उनके अधिकार क्या है, इसलिए जिन हाथों में पत्थर दिया जाता था वो लोग आज अपनी अंगुली से बटन दबाने के लिए आगे आ रहे हैं।’
यहां देखें जेपी नड्डा का पूरा Exclusive इंटरव्यू-
यह भी पढ़ें-
बागेश्वर बाबा का भाई होकर ऐसा घिनौना काम! महिलाओं से मारपीट कर किया लहूलुहान, गुंडई का वीडियो वायरल
Lok Sabha Election 2024: आखिरी चरण के मतदान से पहले भड़की हिंसा, दो गुटों में बमबाजी; 10 लोग घायल